23 साल से दुनिया की फास्टेस्ट मोटरसाइकिल में एक रही है Suzuki gsx1300R Hayabusa. हायाबुसा का मतलब क्या है? क्या है हायाबूसा की पीछे की कहानी? Hayabusa कों क्यों लोग इतना पसंद करते हैं? Hayabusa की Top Speed कितनी है?Hayabusa mileage कितनी देती है? Hayabusa price in India इन सारे टॉपिक कों नीचे विस्तार से समझाया गया है। Hayabusa Bike के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
सन 1990 मे Honda CBR 1100 XX सुपर ब्लैक बर्ड दुनिया की सबसे फास्टेस्ट मोटरसाइकिल में एक थी।सुजुकी इस मोटरसाइकिल को बिट करना चाहती थी और सबसे तेज मोटरसाइकिल बनाना चाहती थी। 1999 में सुजुकी ने GSX 1300R कों लॉन्च किया जिसका नाम रखा गया हायबूसा।
हायाबुसा क्यों कहा जाता है?
हायाबूसा का मतलब जैपनीज में होता है “Peregrine falcon” जो एक बाझ पक्षी है।इस बाझ की खासियत ये है की इसकी डइन सबसे तेज होती है जो किसी भी अन्य पक्षी से ज्यादा तेज और Peregrine falcon जो है ये ब्लैक बर्ड का शिकार भी करता है ठीक उसी तरह हायबूसा ने होंडा सुपर ब्लैक बर्ड का शिकार किया जब उसे 60km/Hour से उसे बिट किया फास्टेस प्रोडकेशन मोटरसाइकिल बनने के लिए।
हायबूसा बाइक की स्पीड कितनी है?
कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 2.74 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बर्तमान – 303 से 312 किमी/घंटा (188 से 194 मील प्रति घंटे)
दमदार इंजन और क्षमता
विस्थापन-1340 सी.सी
इंजन टाइप4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, इन-लाइन चार
सिलेंडरों की संख्या- 4
मैक्स पावर190 पीएस @ 9700 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क 150 एनएम @ 7000आरपीएम
फ्रंट ब्रेक – डबल डिस्क
रियर ब्रेक- डिस्क
बड़ी के प्रकार – सुपर बाइक्स
सुज़ुकी हायाबुसा मोटरसाइकिल फीचर्स
गियर इंडिकेटर
इंजन किल स्विच
फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर
फ्यूल गॉज
लो बैटरी इंडिकेटर
लो ऑयल इंडिकेटर
पास लाइट
Dual अब्सोलुटेली
Hayabusa Bike Mileage
हायबूसा बाइक एक लीटर पेट्रोल मे कितनी किलोमीटर तक चलाया जा सकता है इसका टेस्ट किया है “JS Film” नामक यूट्यूब चैनल ने। उन्हों ने सबसे पहले अपने हायबूसा बाइक कों लिया फिर उसकी टंकी मेसे सारे पेट्रोल कों निकाल दिए और उसके बाद उस बाइक कों कुछ दूर चलाये ताकि उस मे बचा हुवा सारे तेल खाली होजाय। इस तरीके से टंकी पूरा खाली करने के बाद 1लीटर पेट्रोल नापकर उन्होंने अपनी हायबूसा बाइक के अंदर रख दिए फिर ट्रैप कों ज़ीरो करके बाइक कों चलना सुरु किये। तो फाइनली बाइक ठीक 15 किलोमीटर चलने के बाद बंद होगया। गाड़ी कुछ खाश स्पीड मे नहीं थी। तो फाइनली हायबूसा एक लीटर पेट्रोल मे 15- 20 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह निर्भर करेगा आपकी बाइक के स्पीड पे और पेसेंजर के वजन पे।
हायबूसा बाइक माइलेज चेक Proof वीडिओ देखें
Hayabusa bike Price In India ( कीमत )
2023 मे Suzuki Hayabusa बाइक की कीमत है रु 16.40 लाख। पिछले मोडेल के तुलना मे नई मोडेल Suzuki Hayabusa bike लगभग तीन लाख रुपये महँगी मे लंच किया गया है।पिछली मोडेल Hayabusa bike कों भारत मे शो रूम कीमत 13.5 लाख मे बेचा जाता था।
आज आप जाने hayabusa bike के बारे मे आशा करता हु यहां पर बताया गया जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । इस लेख मे दीगई सारे जानकारी इंटरनेट के माध्यम से इकठा किया गया है अगर इस लेख मे कुछ त्रुटि आपको दिखे तो कृपया कमेंट करके बताये हम उसे सुधारने के कोसिस करेंगे।