हर इंसान की अपनी जीवन में यही चाह होती है की वो अपनी जीवन में सफल जरूर हो । इसी चाह के चलते सभी लोग बहुत ही ज्यादा स्ट्रगल करते है, मेहनत करते है। लेकिन ये जरूरी नहीं की हर कोई सफल हो पाए। जिंदगी में कामयाबी हासिल करने के लिए स्टूडेंट हो या कोई और ही क्यों न हो हर किसी को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है । इसी लिए आज के इस आर्टिकल में आपको 50+ Struggle Motivational Quotes in Hindi बताया हूं। उम्मीद है की इसे पढ़ने के बाद आप जरूर मोटिवेट होंगे ।
Struggle Motivational Quotes in Hindi
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
Motivational Quotes in Hindi :-
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.
Student Motivational Quotes in Hindi :-
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
Life Reality Motivational Quotes in Hindi :-
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है
कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है
जो असफल होने के दर से निर्णय ही नहीं ले पाते है।
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही
“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी !!
Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi:-
“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं !!”
“सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
Motivational Quotes in Hindi For Success :-
जिस काम में सफ़ल होने की सम्भावना ज्यादा हो
उसको करने पर हम सफ़ल तो होते है।
लेकिन जिस काम में असफलता की सम्भावना ज्यादा हो,
उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है।
अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिये
और तब तक नहीं रूके तब तक पा न लें।।
Read More:-
Good Morning Quotes Click Here👈
Love Sayari Click Here👈