शराब के खिलाफ गाना गाके viral Girl Saloni राता रात वायरल हुई सलोनी बिहार के रोहतास ज़िल्ले के एक सरकारी स्कुल के छात्रा है, स्कुल की एक कार्यक्रम मे सलोनी को गाना गाने का मौका मिलता है , सलोनी की सुरीली आवाज़ सबके दिल जितलेता है, सलोनी के गाना गाते समय उस स्कुल के प्रधानचार्य ने वीडियो बना के अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर देते है, उपलोड होते ही वीडियो वायरल गई , नशा मुक्ति के ऐ गाने जिला के शिक्षा पदाधिकारी के कानो मे जा परी, ऐ गाने उनका भी दिल जीत लिया। रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सलोनी को सम्मानित किया और नशा मुक्ति पर कई गीत गाये। इस दौरान सलोनी की तारीफ हर किसी ने की। उसके बाद सलोनी को एक दिन के लिए जिले का DEO बनाया गया और दीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा शराब बंदी पर के ऐ गाना वास्तमे हमारे देश के नागरिकको नशा मुक्त करने मे बहुत मदत करेंगी.